Aao Milo-Kya Mujhe Pyar Hai
जोवा मैं जोवा थारी वाट सजना
करे थे आ बलमा जी सजनी
सजनी तुम मत जानियो
प्रीत की ये दुःख हो
नगर ढिंढोरा पीठ ती
प्रीत ना करियो ये
पत्थर के इन रास्तो पे
फूलो की इक चादर है
जब से मिले हो हमको
बदला हर इक मंजर हैं
आओ घुल जाये हम
हो जाये हम यूँ लापता
आओ मिलो चले
जाना कहा ना हो पता
क्या मुझे प्यार हैं या
कैसा खुमार हैं या
क्या मुझे प्यार हैं या
कैसा खुमार हैं या
बैठे बैठे ऐसे कैसे कोई
रस्ता नया सा मिले
तू भी चले मैं भी चलु
होंगे कम ये तभी फासले
तेरे ही सपने अंधेरों में उजालों में
कोई नशा हैं तेरी आँखों के प्यालों में
तू मेरे खवाबो में
जवाबो में, सवालों में
हर दिन चुरा तुम्हे
में लाती हु खयालो में
हम जो चलने लगे
चलने लगे हैं ये रास्ते
आहा मंज़िल से बेहतर
लगने लगे हैं ये रास्ते
थाने कई कई मैं समझाऊ
ओ थाने कई कई मैं समझाऊ
के थारे बिना जी ना लागे
के थारे बिना जी ना लागे
तुम क्यू चले आते हो
हर रोज़ इन खवाबो में
चुपके से आभी जाओ
इक दिन मेरी बाहो में
आओ तेरा मेरा क्या हो किसी से वास्ता
आओ मिलो चले जाना कहा ना हो पता
हम जो चलने लगे
चलने लगे हैं ये रास्ते
आहा मंज़िल से बेहतर
लगने लगे हैं ये रास्ते