Aap Ke Husn Ka

Akhtar Javed, Mayuresh Pai

आप के हुस्न का लफ़ज़ो
में बया कैसे हो
आप के हुस्न का लफ़ज़ो
में बया कैसे हो
शायरी पर मुझे
शायरी पर मुझे अब
इतना गुमान कैसे हो
आप के हुस्न का लफ़ज़ो
में बया कैसे हो

रंगो से आपकी
तस्वीर तो बन सकती हैं
रंगो से आपकी
तस्वीर तो बन सकती हैं
रंग हर लम्हा जो बदले
वो समा कैसे हो
रंग हर लम्हा जो बदले
वो समा कैसे हो
शायरी पर मुझे अब
इतना गुमान कैसे हो
आप के हुस्न का लफ़ज़ो
में बया कैसे हो

वो कोई आपका चाहू
तो बना सकता हूँ
वो कोई आपका चाहू
तो बना सकता हूँ
वक़्त की साथ वो भूत
और जवान कैसे हो
वक़्त की साथ वो भूत
और जवान कैसे हो

आपके दर पे सवाली
हूँ ना जाने कब से
आपके दर पे सवाली
हूँ ना जाने कब से
एक दिन पुचछतो
लेते यहाँ कैसे हो
एक दिन पुचछतो
लेते यहाँ कैसे हो
शायरी पर मुझे
शायरी पर मुझे अब
इतना गुमान कैसे हो
आप के हुस्न का लफ़ज़ो
में बया कैसे हो.

Trivia about the song Aap Ke Husn Ka by Suresh Wadkar

Who composed the song “Aap Ke Husn Ka” by Suresh Wadkar?
The song “Aap Ke Husn Ka” by Suresh Wadkar was composed by Akhtar Javed, Mayuresh Pai.

Most popular songs of Suresh Wadkar

Other artists of Religious