Shukriya

Mayur Puri

सोना सोना
दिल का कोना कोना हुआ
जो हुआ तेरे रूबरू
जो ना होना था
वो जाने क्यूँ हो गया
हो गया जहाँ तू भारी

तू मिली तो लगा खामखा बेवजह
दिल मेरा यूँही धड़का किया
शुक्रिया तहे दिल से शुक्रिया
हन तूने दिल छुआ है
दिल ने की दुआ है तेरा शुक्रिया
तहे दिल से शुक्रिया
हाँ दिल ने की दुआ है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया

आज ही हाँ मिले आज ही
आज ही तुम्ही से प्यार हो गया
आखरी हाँ मेरी तू आखरी
साँस पे भी नाम है लिखा तेरा

और है प्यार क्या
बस यही है पता
प्यार में जो मिटा वो जिया

शुक्रिया तहे दिल से शुक्रिया
हाँ तूने दिल च्छुआ है
दिल ने की दुआ है तेरा शुक्रिया
शुक्रिया तहे दिल से शुक्रिया
दिल ने की दुआ है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया

सामने आज है सामने
सामने हैं मेरे जन्नाटें मेरी
थाम ले तू अगर जो थाम ले
हाथ में हो सारे मन्नाटें मेरी

आसमान यह मेरा राज़दान बन गया
नाम तो तेरा लबों ने ले लिया
शुक्रिया तहे दिल से शुक्रिया
हन तूने दिल छुआ है
दिल ने की दुआ है

तेरा शुक्रिया है दिल से शुक्रिया
दिल ने की दुआ है तेरा शुक्रिया है
तेरा शुक्रिया

Trivia about the song Shukriya by Tanishk Bagchi

Who composed the song “Shukriya” by Tanishk Bagchi?
The song “Shukriya” by Tanishk Bagchi was composed by Mayur Puri.

Most popular songs of Tanishk Bagchi

Other artists of Film score