Ae Meri Ankhon Ke Tare

pradeep, C Arjun

ए मेरी आँखो के तारे तू सुखी रहना रे
प्यारे तू सुखी रहना मुझको लगते बड़े ही सुंदर
मुझको लगते बड़े ही सुंदर तेरे ये नैना फुहारे फुहारे
ए मेरी आँखो के तारे तू सुखी रहना रे
प्यारे तू सुखी रहना

तू मेरा तीर्थ धाम है रे
मेरा गोकुलधाम है रे
तू मेरा तीर्थ धाम है रे
मेरा गोकुलधाम है रे
पाके तुझे मैं तो बन गयी यशोदा
तूही मेरा घनश्याम है रे तूही मेरा घनश्याम है रे
दुनिया भर मे तेरा नाम गूँजे दुनिया भर मे तेरा नाम गूँजे
नगरी नगरी द्वारे द्वारे ए मेरी आँखो के तारे
तू सुखी रहना रे प्यारे तू सुखी रहना

ले मेरा आशीर्वाद बेटा ले मेरा आशीर्वाद बेटा
रहना सदा आबाद बेटा ले मेरा आशीर्वाद बेटा
रहना सदा आबाद बेटा जब तू बड़ा हो तो भूल ना जइयो
करना कभी मेरी याद बेटा करना कभी मेरी याद बेटा
थाम ले अब तो मेरी उंगली थाम ले अब तो मेरी उंगली
मै चलू तेरे सहारे सहारे ए मेरी आँखो के तारे
तू सुखी रहना रे प्यारे तू सुखी रहना

Trivia about the song Ae Meri Ankhon Ke Tare by Usha Mangeshkar

Who composed the song “Ae Meri Ankhon Ke Tare” by Usha Mangeshkar?
The song “Ae Meri Ankhon Ke Tare” by Usha Mangeshkar was composed by pradeep, C Arjun.

Most popular songs of Usha Mangeshkar

Other artists of Film score