Rama Kahe Main Itni Jawan Ho Gai

R D Burman, Rajinder Krishnan

ओ ज़ुल्म हो गया गजब हो गया
ओ क्या हो गया
हो गयी नींद पराई मोरी जवानी गयी
बढ़ में बिपता लेकर आई
कल जो सिलवाया था जोड़ा
अरे कल जो सिलवाया था जोड़ा
आज वो पद गया तंग
धर्जी नाप जो लेने आया
देख के रह गया दंग

रामा कहे ओ रामा कहे
मई इतनी जवान हो गयी
ओ रामा कहे मैं
इतनी जवान हो गयी
आचे अछो की नज़र
बेईमान हो गयी
आचे अछो की नज़र
बेईमान हो गयी
ओ रामा कहे मैं
इतनी जवान हो गयी
ओ रामा कहे मैं
इतनी जवान हो गयी

हा पहले घर आती थी
तो धोबन अब आता है धोबी
बुलवता है कोई ना
कोई ना कोई कपड़ा
रस का लोभी
पहले घर आती थी
तो धोबन अब आता है धोबी
बुलवता है कोई ना
कोई ना कोई कपड़ा
रस का लोभी
इसी बहाने मिस्रित
बाते ढले दो दो फेरे
कहा से पैदा हो
गये इतने चाहने वेल मेरे
बड़ी मुस्किल में
ओ बड़ी मुस्किल में
नन्ही सी जान हो गयी
रामा कहे मैं
इतनी जवान हो गयी
आचे अछो की नज़र
बेईमान हो गयी
रामा कहे मैं
इतनी जवान हो गयी

बात बात में कल के छोरे मेरे साथ ये खेले
कोई आँख दबाये कोई अंग में चुटकी ले ले
बात बात में कल के छोरे मेरे साथ ये खेले
कोई आँख दबाये कोई अंग में चुटकी ले ले
जब में खिड़की खोलू देखूं गली में लागा मेला
आपस में टकराये मोटर साइकिल टैंका ठेला
ो गली मेरी तो
ो गली मेरी तो पान की दूकान हो गयी
रामा कहे मैं इतनी जवान हो गयी
आचे अछो की नज़र बेईमान हो गयी
रामा कहे मैं इतनी जवान हो गयी

बात है कल रात के मेरी गैया हो गौ चोरी
रपट लिखने गयी मई थाने घर से धोड़ी धोड़ी
मई रपट लिखती जौ फरियाद हाल सुनती जौ
मई रपट लिखती जौ फरियाद हाल सुनती जौ
लेकिन थानेदार मुआ मेरे मूह को बीत बीत टके
उंगल से कभी मच मरोड़े
उंगली से कलाम मूह में दबे
अरे आ अरे आ आ
बोला गैया गयी तो गयी
मई बाँस माँगा के दूँगा
दरवाजे पे हाथी गोदा
मैं बाँडवाए दूँगा
सारी दुनिया की
ओ सारी दुनिया की लंबी ज़ुबान हो गयी
रामा कहे मैंन इतनी जवान हो गयी
आचे अछो की नज़र बेईमान हो गयी
रामा कहे मैं इतनी जवान हो गयी

Trivia about the song Rama Kahe Main Itni Jawan Ho Gai by Usha Mangeshkar

Who composed the song “Rama Kahe Main Itni Jawan Ho Gai” by Usha Mangeshkar?
The song “Rama Kahe Main Itni Jawan Ho Gai” by Usha Mangeshkar was composed by R D Burman, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Usha Mangeshkar

Other artists of Film score