Ishq Ka Itar
मैं नया नमाज़ी हूँ तेरे जहाँ का
कायदे ना जानू वक़्त दे जरा सा
गलियाँ पुरानी हैं ये
जानी पहचानी हैं ये
फिर भी नयी सी क्यूँ लग रही
बैठे बिठाये यूँ ही उड़ने लगी है कहीं
जाने ये हवायें कैसे लगा रही
तेरी खुशबुएँ है मेरा पता
मुझको ढूंढ लो आओ ना
तेरा ही असर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
दिल ये तर-ब-तर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
तेरा ही असर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
दिल ये तर-ब-तर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
पूरी पूरी दोपहर में डोलता पतंग सा
आ के मुझको तू जो थाम ले
रूह तक में होती जाती मीठी सी हरारतें
जब कभी तू मेरा नाम ले
ज़िक्र गुलाबी तेरा जितना है
उतना ही मैं भी गुलाबी अब हो रहा
नज्मो की दुनिया में रहने लगा हूँ
वैसे थोड़ा किताबी मैं भी हो रहा
सारे पन्नो पर तू ही तू लिखा
खुद को ढूंढ लो आओ ना
तेरा हर जिकर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
दिल ये तर-ब-तर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
तेरा ही असर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
दिल ये तर-ब-तर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
मैंने ना मांगी कभी जो दुआ में
फिर भी ना जाने कैसे हुआ ये
किसकी मेहर है ये किसका असर
मुझको तो कोई समझा दे कोई ये
मैंने ना मांगी कभी जो दुआ में
फिर भी ना जाने कैसे हुआ ये
किसकी मेहर है ये किसका असर
मुझको तो कोई समझा दे कोई ये
पागल तेरे प्यार में (इश्क का इत्तर) (इश्क का इत्तर दिल ये तर-ब-तर)
तेरा ही असर इश्क का इत्तर (इश्क का इत्तर)
पागल तेरे प्यार में (इश्क का इत्तर) (इश्क का इत्तर दिल ये तर-ब-तर)
तेरा ही असर इश्क का इत्तर (इश्क का इत्तर)
तेरी खुशबुएँ है मेरा पता
मुझको ढूंढ लो आओ ना
पन्ने-पन्ने पर तू ही तू लिखा
खुद को ढूंढ लो आओ ना
तेरा ही जिकर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
दिल ये तर-ब-तर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
तेरा ही असर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर
दिल ये तर-ब-तर
हाय इश्क का इत्तर इश्क का इत्तर