Aas Paas
इतनी सी इल्तिज़ा
देदे मुझे दिल में थोड़ी जगह
इतनी सी इल्तिज़ा
देदे मुझे दिल में थोड़ी जगह
रहने दे आस पास तेरे रहने दे बस यूँ ही
रहने दे आस पास तेरे रहने दे बस यूँ ही
तू भी चुप रहे मैं भी चुप रहूं
खामोशियाँ ही सही
रहने दे आस पास तेरे रहने दे बस यूं ही
रहने दे आस पास तेरे रहने दे बस यूँ ही
वादा नहीं मैं मांगू कोई
बस तू ये हामी भर दे
ये जो पल है इस पल को
तू नाम मेरे बस कर दे
तेरे बिना दिल ना लागे
कहीं भी और चैन आये ना
रहने दे आस पास तेरे
रहने दे बस यूँ ही
रहने दे आस पास तेरे
रहने दे बस यूँ ही
जैसे भी रास्ता हो
हो तू उसकी मंज़िल
जैसी भी कीमत हो
चूका देगा ये दिल
जैसा भी वास्ता हो
चाहे ग़म ही हो हासिल
कोई भी कीमत हो
चूका देगा ये दिल
चाहे दर्द हो कोई शर्त हो
लाख आँखों में हो नमी
रहने दे आस पास तेरे
रहने दे बस यूँ ही
रहने दे आस पास तेरे
रहने दे बस यूँ ही