Ho Gaya Hai Pyaar [Lofi]

Kunaal Vermaa

सारा दिन तेरे ही किस्से
दिल सुनाये यार
प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
ज़िंदगी से क्या मैं चाहूँ
तू है मेरे पास
साथ तेरे धुप भी ये
जैसे है बरसात
ख्वाब देखा है आँखों ने
आज पहली बार
प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

मैंने लिखदी धड़कनो पे
दास्तान अपनी
अब से मेरा जीना मरना
है तुम्ही से ही
ये नहीं हम जानते है
ज़िंदगी कितनी
जो भी है हमको वो तेरे
साथ है लिखनी
सिर्फ तुझपे मैं हूँ कुर्बान
अब हज़ारो बार
प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
ख्वाब देखा है आँखों ने
आज पहली बार
क्या भरोसा ज़िंदगी का
कब चली जायें
कब सफर मैं चलते चलते
शाम आ जायें
इक जनम क्या सौ जनम भी
साथ हो अपना
पास मेरे रहना बस तुम
हम जहाँ जायें
दो कदम या फिर चले हम
चाँद के उस पार
प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
ख्वाब देखा है आँखों ने
आज पहली बार
प्यार से भी ज़्यादा तुमसे
हो गया है प्यार

Trivia about the song Ho Gaya Hai Pyaar [Lofi] by Yasser Desai

Who composed the song “Ho Gaya Hai Pyaar [Lofi]” by Yasser Desai?
The song “Ho Gaya Hai Pyaar [Lofi]” by Yasser Desai was composed by Kunaal Vermaa.

Most popular songs of Yasser Desai

Other artists of Film score