Kuch Itne Haseen

Samay, Rajat Nagpal, Harsh Kargeti

देख कर हूमें दुनिया ये कितनी हैरान है
मज़ाक नही ये बंधन ये खुदा का एहसान है
हो भरी मोहब्बत देखो देखो हर बात में
हो भरी मोहब्बत देखो देखो हर बात में
कुछ इतने हसीन हैं हम, हसीन हम साथ में
कुछ इतने हसीन हैं हम, हसीन हम साथ में

धूप लगे जो तुमको सर पर छाओ बन जाएगे
काँटों पर चलना बेजीझक तेरे पावं बन जाएगे
हार कर ना हारे वैसी हार जैसा होती है
ये जाना तुमसे मिल कर जाना प्यार कैसा होता है
हो चाँद चमकता जैसे, जैसे हो रात में
हो चाँद चमकता जैसे, जैसे हो रात में
कुछ इतने हसीन हैं हम, हसीन हम साथ में
कुछ इतने हसीन हैं हम, हसीन हम साथ में

सदा ही साथ रहेगे, समय का पैमान है
इश्क़ भरा मौसम में मौसम भी बईमान है
मिट्टी और खुशबु जैसे, जैसे बरसात में
मिट्टी और खुशबु जैसे, जैसे बरसात में
कुछ इतने हसीन हैं हम, हसीन हम साथ में
कुछ इतने हसीन हैं हम, हसीन हम साथ में

Trivia about the song Kuch Itne Haseen by Yasser Desai

Who composed the song “Kuch Itne Haseen” by Yasser Desai?
The song “Kuch Itne Haseen” by Yasser Desai was composed by Samay, Rajat Nagpal, Harsh Kargeti.

Most popular songs of Yasser Desai

Other artists of Film score