Aur Ahista

Zafar Gorakhpuri

मेरे इतने करीब आ जाओ (मेरे इतने करीब आ जाओ)
मेरे इतने करीब आ जाओ (मेरे इतने करीब आ जाओ)
मेरे इतने करीब आ जाओ
के सांसो का शोर सुन जाये
बातें करने लगे अपने सांसे
जो मै कहना सका
वो कह जाये वो कह जाये
और आहिस्ता कीजिये बातें, धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ्ज़ गिरने ना पाए होठों से, वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दरो-दीवार, राज़ की सारी बात सुन लेंगे
और आहिस्ता कीजिये बातें

अपनी आँखों को बंद करलो तुम
क़त्ल मेरा कही ये न कर जाये (कर जाये)
अपनी आँखों को बंद करलो तुम
क़त्ल मेरा कही ये न कर जाये
वैसे मरभी गया तो सुन लो जान आंखे तुम्हारी बदनाम कही न हो जाये

न हो जाये

और आहिस्ता कीजिये बातें, धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ्ज़ गिरने ना पाए होठों से, वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दरो-दीवार, राज़ की सारी बात सुन लेंगे

और आहिस्ता कीजिये
और आहिस्ता कीजिये

Trivia about the song Aur Ahista by मनन भारद्वाज

Who composed the song “Aur Ahista” by मनन भारद्वाज?
The song “Aur Ahista” by मनन भारद्वाज was composed by Zafar Gorakhpuri.

Most popular songs of मनन भारद्वाज

Other artists of Film score