Bewafa Tera Yun Muskurana

Shamsul Hasan Shams

मैं भरोसा करू किस तरह अब
तुमने मुझ्से निकाला है मतलब
मैं भरोसा करू किस तरह अब
तुमने मुझसे निकाला है मतलब
अब तेरा कोई भी वादा जालिम
नि नि नि सा सा रे सा
नि नि सा सा रे सा(हां )
अब तेरा कोई भी वादा जालिम
आज़माने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है
तू बहुत खूबसूरत है लेकिन
दिल लगाने के काबिल नहीं है
तुमको दिल में बसाना गलत था
तुमसे दिल को लगाना गलत था
तुमको दिल में बसाना गलत था
तुमसे दिल को लगाना गलत था
जख्म सारे हरे हो चुके है
पर दिखाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है

कोई कैसे ना फिर डूब जाये
इतनी कातिल है उसकी निगाहे
कोई कैसे ना फिर डूब जाये
इतनी कातिल है उसकी निगाहे
शोक चेहरा है उसस मतलबी का
जो रुलाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है
बेवफा (बेवफा)
जा कही जाके दिल को लगा ले
बेवफाओं की दुनिया बसा ले(बसा ले)
जा कही जाके दिल को लगा ले
बेवफाओं की दुनिया बसा ले
तेरी अब्ब ये अदा कातिलाना
मुझ दीवाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
भूल जाने के काबिल नहीं है
तू बहुत खूबसूरत है लेकिन
दिल लगाने के काबिल नहीं है

Trivia about the song Bewafa Tera Yun Muskurana by मनन भारद्वाज

Who composed the song “Bewafa Tera Yun Muskurana” by मनन भारद्वाज?
The song “Bewafa Tera Yun Muskurana” by मनन भारद्वाज was composed by Shamsul Hasan Shams.

Most popular songs of मनन भारद्वाज

Other artists of Film score