Likh Dia

Manan Bhardwaj

हा लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना माना है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना माना है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है
प्यार अगर हो भी जाए किसी से
उसका इज़हार करना माना है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है

मुझ को मालूम चला है किसी से
मेरा दिल बेचने वो गए थे
मुझ को मालूम चला है किसी से
मेरा डिल बेचने वो गए थे
उनसे जाकर कोई तो पूछो
कितने मे दिल ये मेरा बिका है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है

इश्क़ करने से पेहले पता था
जखम सहने पड़ेंगे सह्न पे
इश्क़ करने से पेहले पता थाप
जखम सहने पड़ेंगे सह्न पे
ये पता ना था आखो से दिल तक
असूंओ का बहाना बना है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है
प्यार अगर हो भी जाए किसी से
उसका इज़हार करना मना है

Trivia about the song Likh Dia by मनन भारद्वाज

Who composed the song “Likh Dia” by मनन भारद्वाज?
The song “Likh Dia” by मनन भारद्वाज was composed by Manan Bhardwaj.

Most popular songs of मनन भारद्वाज

Other artists of Film score