Mere Bina [Unplugged]

KUMAAR, PRITAM, Kumar Gill, Pritam Chakraborty

मेरे बिना मैं रहने लगा हूँ
तेरी हवा में बहने लगा हूँ
जाने मैं कैसे तेरा हुआ हूँ
मुझे तो लगता है मैं शायद तेरे दिल की दुआ हूँ हां
तुझको जो पाया आहा
तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए थम जाए बस जाए हम दोनो के दरमियाँ
तुझको जो पाया आहा
तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए थम जाए बस जाए हम दोनो के दरमियाँ
वो वो हो वो ओ ओ ओ

पहले से ज़्यादा
मैं जी रहा हूँ
तेरे दिल से मैं तो जुड़ा हूँ
जुड़ा हूँ
राहों पे तेरी मैं तो चला हूँ
चला हूँ
तू मेरी मंज़िल है तेरे कदमों पे बस रुकने लगा हूँ हां
तुझको जो पाया
तुझको जो पाया
आहा
तो जीना आया
जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए थम जाए बस जाए हम दोनो के दरमियाँ
तुझको जो पाया
तुझको जो पाया
आहा तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए थम जाए बस जाए हम दोनो के दरमियाँ

तेरी नज़र में नयी सी अदा है नया सा नशा भी घुला है
कई दीनो से बँधा था बादल जो तेरे ही बालों में खुला है
तेरी हदो में मेरी बसर है
अब तुझे भी जाना किधर है
जहाँ रहे तू मैं वो जहाँ हूँ
जिसे जिए तू मैं वो समा हूँ
तेरी वजह से नया नया हूँ
मैने कहा ना पहले अब ये तुमसे कहने लगा हूँ हां
तुझको जो पाया
तुझको जो पाया
आहा तो जीना आया
जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए थम जाए बस जाए हम दोनो के दरमियाँ
तुझको जो पाया
तुझको जो पाया
आहा तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए थम जाए बस जाए हम दोनो के दरमियाँ

Most popular songs of केके

Other artists of Pop rock