Tu Bhoola Jise

AMAL ISRAR MALLIK, RAKESH KUMAR PAL

तू भूला जिसे
तुझको वह याद करता रहा
तू जीता रहा
तेरे लिए वह मरता रहा
तेरे दर्द की आहट सुनी
तो आ गया सब छोड़ के
तेरी राह में लेकर ख़ुशी
वह है खड़ा हर मोड़ पे
सब छोड़ के
तू भूला जिसे
तुझको वह याद करता रहा

तेरी फ़िक्र में गुज़रता
रहा लम्हा दर लम्हा
तेरे साथ दुनिया थी
वो रहा तनहा का तनहा
तेरी फ़िक्र में गुज़रता
रहा लम्हा दर लम्हा
तेरे साथ दुनिया थी
वो रहा तनहा का तनहा
आँसू मिले देखा था जो
पालकों को भी जोड़के
तेरी राह में लेकर ख़ुशी
वह है खड़ा हर मोड़ पे
सब छोड़ के
वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वन्दे मातरम वन्दे मातरम तू भूला जिसे तुझको वह याद करता रहा

Most popular songs of केके

Other artists of Pop rock