Aise Na Mujhe Tum Dekho

ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN

ऐसे न मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा
ऐसे न मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा

ऐसे न मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा

तेरे दिल से ऐ दिलबर, दिल मेरा कहता है
प्यार के दुश्मन लोग, मुझे डर लगता रहता है
थाम लो तुम मेरी बाहें मैं तुम्हें सम्भालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूंगा

धीमी-धीमी आग से इक शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को कितना तड़पाया (तरसाया) है
मैं अब इस दिल के सारे अरमा निकालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा
ऐसे न मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा

Trivia about the song Aise Na Mujhe Tum Dekho by डीजे सुकेतू

Who composed the song “Aise Na Mujhe Tum Dekho” by डीजे सुकेतू?
The song “Aise Na Mujhe Tum Dekho” by डीजे सुकेतू was composed by ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN.

Most popular songs of डीजे सुकेतू

Other artists of House music