Poochho Na Yaar Kya Hua

GULSHAN BAWRA, R. D. BURMAN

पूछो ना यार क्या हुआ
दिल का क़रार क्या हुआ
पूछो ना यार क्या हुआ
दिल का क़रार क्या हुआ
तुमपे तो हम
मर मिटे है अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
You got say what you want
ये ये
हमको मिल गयी
दुनिया प्यार की
माना हो गए
तुम मेरे अपने
फिर भी ये सवाल
दिल में ये ख़याल
ना हो ये कही
दूर के सपने
ये ऐतबार क्या हुआ
दिल का करार हुआ
तुमपे तो हम
मर मिटे है अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
You got say what you want
अपने पास क्या
अरमा के सिवा
यूँ तो मै तुम्हे
और क्या दूगी
जो भी है मेरा
मै और मेरा प्यार
तुमपे एक बार
सब लुटा दूगी
है दिलदार क्या हुआ
दिल का करार हुआ
तुमपे तो हम
मर मिटे है अभी से
जाने हमारा आगे क्या
होगा वाह वाह

Trivia about the song Poochho Na Yaar Kya Hua by डीजे सुकेतू

Who composed the song “Poochho Na Yaar Kya Hua” by डीजे सुकेतू?
The song “Poochho Na Yaar Kya Hua” by डीजे सुकेतू was composed by GULSHAN BAWRA, R. D. BURMAN.

Most popular songs of डीजे सुकेतू

Other artists of House music