Jab Kabhi [Remix]

Sameer

जब कभी, मैं खो जाऊँ तो

ओ ओ ओ

मुझे ढूँढ लोगे ना
मुझे ढूँढ लोगे ना
जब कभी, मैं तन्हा रहूँ
मेरा साथ दोगे ना

ये ये ये

जब कभी, मुश्किल हो डगर
तुम संग चलोगे ना ये ये ये
जब कभी, मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना

जब कभी, दे आवाज़ दिल
तुम सुन लोगे ना
जब कभी, टूटे ख़्वाब तो
तुम बुन लोगे ना

तुम बुन लोगे ना

जब कभी, मुझसे हो ख़ता
मुझे बख़्श दोगे ना
हाँ जब कभी, मेरी नम हो नज़र
तुम प्यार दोगे ना

जब कभी, ग़म आएँ सनम
तुम बाँट लोगे ना

तुम बाँट लोगे ना हाँ

जब कभी, मेरे आँसू बहें
उन्हे पोंछ लोगे ना

उ उ उ

ये जब कभी, उमर ढल जाएगी
मुझे यूँ ही चाहोगे ना
लो कसम, कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना
लो कसम, कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना

ओ ओ ओ

Trivia about the song Jab Kabhi [Remix] by डीजे सुकेतू

Who composed the song “Jab Kabhi [Remix]” by डीजे सुकेतू?
The song “Jab Kabhi [Remix]” by डीजे सुकेतू was composed by Sameer.

Most popular songs of डीजे सुकेतू

Other artists of House music