Kabhi Khayal Ki Surat

Saeed Rahi

कभी ख्याल की सूरत कभी दुआ की तरह
कभी ख्याल की सूरत कभी दुआ की तरह
तेरी अदाए भी ही है तेरे वफ़ा आ, की तरह
कभी ख्याल की सूरत

तेरी तलाश मोहब्बत का एक हिस्सा है
तेरी तलाश मोहब्बत का एक हिस्सा है
तेरी तलाश मोहब्बत का एक हिस्सा है
गली गली में फिरी हूँ किसी सदाए की तरह
तेरी अदा भी हँसी है तेरे वफ़ा आ, की तरह
कभी ख्याल की सूरत

छुड़ा के जाएगा दामन बता कहा मुझसे
छुड़ा के जाएगा दामन बता कहा मुझसे
हज़ार हाथ मोहब्बत के है खुदाये की तरह
तेरी अदाए भी हँसी है तेरे वफ़ा आ, की तरह
कभी ख्याल की सूरत

शिकायतों से अलग अपनी चाहतो से जुदा
शिकायतों से अलग अपनी चाहतो से जुदा
शिकायतों से अलग अपनी चाहतो से जुदा
मुझे सजाये अगर दे तो फ़िर सजा की तरह
तेरी अदा भी हँसी है तेरे वफ़ा आ, की तरह
कभी ख्याल की सूरत

Trivia about the song Kabhi Khayal Ki Surat by पिनाझ मसानी

When was the song “Kabhi Khayal Ki Surat” released by पिनाझ मसानी?
The song Kabhi Khayal Ki Surat was released in 2009, on the album “Tishnagi”.
Who composed the song “Kabhi Khayal Ki Surat” by पिनाझ मसानी?
The song “Kabhi Khayal Ki Surat” by पिनाझ मसानी was composed by Saeed Rahi.

Most popular songs of पिनाझ मसानी

Other artists of Indian music