Mere Maula [Hindi]
Rahul Dayal
मेरे जहाँ में
तू ही तू है
मेरी दुआ में
तू ही तू है
रस्तों में छोड़के गए तेरे निशान
तुझसे मेरी जिंदगी है
तू मेरा जहाँ
ये रात ना कटे मेरी जान जले
मौला, मेरे मौला
मेरे मौला, मेरे मौला
ये तुझसे कोई नाता है मेरा
मौला, मेरे मौला
मेरे मौला, मेरे मौला
ये तुझसे कोई नाता है मेरा
ख्वाहिश है तेरे संग में
हर पल बिताना चाहूँ
कैसे मिलेगी तू मुझे
तोड़के सारे बंधन
ले चल मुझे भी तू संग
छोड़ूंगी ना फिर तुझे
रस्तों में छोड़के गए तेरे निशान
तुझसे मेरी जिंदगी है
तू मेरा जहाँ
ये रात ना कटे मेरी जान जले
मौला, मेरे मौला
मेरे मौला, मेरे मौला
ये तुझसे कोई नाता है मेरा
मौला, मेरे मौला
मेरे मौला, मेरे मौला
ये तुझसे कोई नाता है मेरा