Wajah

Rahul Kale

भीनी भीनी मेहकी हवा
खुशबू तेरी ही ले आये
कानो पे आके हलकी सी यूँ
खाब तेरे ही सुनाये

रोकने के बाद भी
तेरी और मुझको बहाये

यूँ खामखा थी ये ज़िंदगी
जीने की वजह लाया वो तुही
चलने लगी है साँसे भी
जीने की वजह लाया वो तुही

हर लम्हा हर पल
अब तुमको ही चाहेंगे
बस ये तुमसे है वादा किया

हर सांस में तुमको
अब तो दोहराएंगे
हमने है सोचा इरादा किया

अब तुझ संग ही रहना है
नहीं जाना है कही
हर हाल में तुझको
बस पाना है यहीं

साथ तू हो अगर
मंज़िल हो वहीँ हो ओह हो

तुही ज़मीन तू आसमा
बिखरे है तेरे ही साये
यूँ ही चली मेहकी हवा
खुशबू तेरी ही ले आये

रोकने के बाद भी
तेरी और मुझको बहाये

यूँ खामखा थी ये ज़िंदगी
जीने की वजह लाया वो तुही
चलने लगी है सांस भी
जीने की वजह लाया वो तुही

Trivia about the song Wajah by पवनदीप राजन

Who composed the song “Wajah” by पवनदीप राजन?
The song “Wajah” by पवनदीप राजन was composed by Rahul Kale.

Most popular songs of पवनदीप राजन

Other artists of Asian pop