Andhe Ki Laathitu Hi Hai

Pt Sudarshan

आ दिल के फफोले जल उठे सीने के दाग से
इस घर को आग लग गई घर के चिराग से
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
तू ही आकर सम्भाल प्रभू तेरा ही एक सहारा है
तू ही आकर सम्भाल प्रभू तेरा ही एक सहारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
दुःख दर्द की गठड़ी सर पर है
पग-पग पर गिरने का डर है
दुःख दर्द की गठड़ी सर पर है
पग-पग पर गिरने का डर है
परमेश्वर अब पथ राख तू ही
परमेश्वर अब पथ राख तू ही
तू ही पथ राखनहारा है
तू ही पथ राखनहारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा
जिन पर आशा थी छोड़ गये
बालू के घरोंदे फोड़ गये
मुँह मोड़ गये, मन तोड़ गये
मुँह मोड़ गये, मन तोड़ गये
अब जग में कौन हमारा है
अब जग में कौन हमारा है
अब जग में कौन हमारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा

Trivia about the song Andhe Ki Laathitu Hi Hai by के एल सेगल

Who composed the song “Andhe Ki Laathitu Hi Hai” by के एल सेगल?
The song “Andhe Ki Laathitu Hi Hai” by के एल सेगल was composed by Pt Sudarshan.

Most popular songs of के एल सेगल

Other artists of