Ibne Mariyam Hua Kare Koi

BHAVDEEP JAIPURWALE, MIRZA GHALIB

इब्न-ए-मरियुम हुआ करे कोई
इब्न-ए-मरियुम हुआ करे कोई
मेरे दुःख की दवा करे कोई
मेरे दुःख की दवा करे
बात पर वाँ ज़ुबान कटती है
बात पर वाँ ज़ुबान कटती है
वह कहें और सुना करे कोई
वह कहें और सुना करे
बक रहा हूँ जुनूँ में क्या-क्या कुछ, हाय
बक रहा हूँ जुनूँ में क्या-क्या कुछ
कुछ न समझे खुदा करे कोई
कुछ न समझे खुदा करे
न सुनो गर बुरा कहे कोई
न कहो गर बुरा करे कोई
रोक-लो गर गलत करे कोई
बख़्श दो गर खता करे कोई
बख़्श दो गर खता करे कोई
कौन है जो नहीं है हाजतमंद
ये कौन है जो नहीं है हाजतमंद
अरे, कौन है जो नहीं है हाजतमंद
किसकी हाजत रवा करे कोई
किसकी हाजत रवा करे कोई
जब तवक़्क़ू ही उठ गई 'ग़ालिब'
जब तवक़्क़ू ही उठ गई 'ग़ालिब'
क्यों किसी का गिला करे कोई
क्यों किसी का गिला करे कोई

Trivia about the song Ibne Mariyam Hua Kare Koi by के एल सेगल

Who composed the song “Ibne Mariyam Hua Kare Koi” by के एल सेगल?
The song “Ibne Mariyam Hua Kare Koi” by के एल सेगल was composed by BHAVDEEP JAIPURWALE, MIRZA GHALIB.

Most popular songs of के एल सेगल

Other artists of