Suno Suno Hey Krishna Kala

Kavi Pradeep

सुनो सुनो हे कृष्ण काला आ गया
सुनो सुनो हे कृष्ण काला
आया तुमरे द्वार
सुनो मेरी पुकार
अब सुन ले बांसरी वाला सुनो सुनो
हे कृष्ण काला
तुम जानते हुए जो ना जानो ना
अब का से कहूं दुख सारा
सुनो हे कृष्ण काला
मेरे पैरों तो माननीय
और मैं आ ना सकून
हूं अधीन मैं हे दीनानाथ
जो में छल से आ'उन कहूं
जल ले आ'ऊं
तो लोग करें बदनाम
जैसी जो चाहे बातें उड़ाए
बातें उड़ाए
जैसी जो चाहे जैसी जो
चाहे बातें उड़ाए
कहें राधा भी मोहे कलंकिनी
राधा भी मोहे कलंकिनी
तोसे चोरी जो मिलन आये
जैसी जो चाहे जैसी जो
मैं तो बोल सकूँ
मुँह न खोल सकूँ
प्रभु जब ही तो अबला नाम
मोरा जीवन जाए
न दरस दिखाये
न दिखाये दरस घनश्याम
न दिखाये दरस
मो पे देखो सखी
न ही खाये तरस
मोरे
मन की रहे मोरे मन की रहे मन में
हाय हाय मोरे नैनन ने
देखा नहीं अभी श्याम
अबला का दुख, अरे दीनानाथ
मन का रह गया है मन में
चंडीदास कहे
चंडीदास कहे
चंडीदास कहे सखी
हे
सखी हे
चंडीदास कहे जिस तन
लगे वो ही तन ये दुखड़ा जाने (वो ही तन ये दुखड़ा जाने)

Trivia about the song Suno Suno Hey Krishna Kala by के एल सेगल

Who composed the song “Suno Suno Hey Krishna Kala” by के एल सेगल?
The song “Suno Suno Hey Krishna Kala” by के एल सेगल was composed by Kavi Pradeep.

Most popular songs of के एल सेगल

Other artists of