Us Mast Nazar Pe

D N Madhok

उस मस्त नज़र पे पड़ी जो नज़र
कजरे ने कहा मत देखो इधर
मैं ने कहा मैं तो देखूँगा
कजरे न कहा देखो जी मगर
ऐ जी उलझ न जाना
कहीं उलझ न जाना
कहीं उलझ न जाना
देखो जी कहीं उलझ न जाना

सुन्दर मुखड़ा नैन सुहाने
सुन्दर मुखड़ा नैन सुहाने
जोबन के द्वार पे जैसे खड़े हों दो मस्ताने
जैसे खड़े हों दो मस्ताने
भरी नज़र से देखा किसी ने
भरी नज़र से देखा किसी ने
बोले पास नहीं आना
कहीं उलझ न जाना
बोले पास नहीं आना
कहीं उलझ न जाना
देखो जी कहीं उलझ न जाना

कजरे की जोरी हँसे चोरी चोरी
कजरे की जोरी हँसे चोरी चोरी
जादू नज़र का चला के
नज़र के सहारे अदाओं के मारे
ज़ुल्फ़ो का जाल बिछा के
नज़र के सहारे अदाओं के मारे
ज़ुल्फ़ो का जाल बिछा के
देख के हाथ बढ़ाना
कहीं उलझ न जाना
देख के हाथ बढ़ाना
कहीं उलझ न जाना
देखो जी कहीं उलझ न जाना

Trivia about the song Us Mast Nazar Pe by के एल सेगल

Who composed the song “Us Mast Nazar Pe” by के एल सेगल?
The song “Us Mast Nazar Pe” by के एल सेगल was composed by D N Madhok.

Most popular songs of के एल सेगल

Other artists of