Kabhi Aar Kabhi Paar

Anuj Mathews (Remixed), Majrooh, O P Nayyar

कभी आर कभी पार लागा तीर-ए-नज़र
कभी आर कभी पार लागा तीर-ए-नज़र
सैयाँ घायल किया रे तूने मोरा जिगर
कभी आर कभी पार लागा तीर-ए-नज़र
कभी आर कभी पार लागा तीर-ए-नज़र
सैयाँ घायल किया रे तूने मोरा जिगर

कितना सँभाला बैरी दो नैनों में खो गया
कितना सँभाला बैरी दो नैनों में खो गया
देखती रह गई मैं तो जिया तेरा हो गया
देखती रह गई मैं तो जिया तेरा हो गया
दर्द मिला ये जीवन भर का
मारा ऐसा तीर नज़र का
दर्द मिला ये जीवन भर का
मारा ऐसा तीर नज़र का
लूटा चैन-ओ-क़रार
कभी आर कभी पार लागा तीर-ए-नज़र
कभी आर कभी पार लागा तीर-ए-नज़र
सैयाँ घायल किया रे तूने मोरा जिगर

पहले मिलन में ये तो दुनिया की रीत है
पहले मिलन में ये तो दुनिया की रीत है
बात में गुस्सा लेकिन दिल ही दिल में प्रीत है
बात में गुस्सा लेकिन दिल ही दिल में प्रीत है
मन ही मन में लड्डू फूटे
नैनों से फुलझड़ियाँ छूटे
मन ही मन में लड्डू फूटे
नैनों से फुलझड़ियाँ छूटे
होंठों पर तक़रार
कभी आर कभी पार लागा तीर-ए-नज़र
कभी आर कभी पार लागा तीर-ए-नज़र
सैयाँ घायल किया रे तूने मोरा जिगर

Trivia about the song Kabhi Aar Kabhi Paar by शमशाद बेगम

Who composed the song “Kabhi Aar Kabhi Paar” by शमशाद बेगम?
The song “Kabhi Aar Kabhi Paar” by शमशाद बेगम was composed by Anuj Mathews (Remixed), Majrooh, O P Nayyar.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music