Tabiyat Saaf Ho Gai Saaf

C Ramchandra, Rajinder Krishnan

एक दिन लाहोर की ठंडी सड़क पर शाम को
जेया रहे थे साइकल पर हम ज़रूरी काम को
अजी सामने से आ रही थी बुल बूलो की टोलियाँ
रोक कर साइकल लगे हम सुनने मीठी बोलियाँ
उठ तेरी
बिगड़ गई बनते बनते बात
हुई वो जुतो की बरसात

तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ

बिगड़ गई बनते बनते बात
हुई वो जुतो की बरसात
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ

चले थे करने कारोबार
सड़क पर कर बैठे क्यो प्यार
हो गया पल भर मे ये हाल
के उड़ गये सर के सारे बाल
के उड़ गये सर के सारे बाल
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ

बिगड़ गई बनते बनते बात
हुई वो जुतो की बरसात
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ

मिला ये उलफत का इनाम
मिला ये उलफत का इनाम
हो गये घर घर मे बदनाम
हो गये घर घर मे बदनाम

गये थे बन के ये गुलफाम
वापिस आए घुटना थाम
ये वापिस आए घुटना थाम

तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ

बिगड़ गई बनते बनते बात
हुई वो जुतो की बरसात
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ

कहूँ मई एक पाते की बात
कहूँ मई एक पाते की बात
ये ज़ालिम दिल है बड़ा बदज़ात
ये ज़ालिम दिल है बड़ा बदज़ात

इसी दिल की थी करतूत
इसी ने पड़वाए है जुट
इसी ने पड़वाए है जुट

तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ हो गयी, सॉफ

बिगड़ गई बनते बनते बात
हुई वो जुतो की बरसात
तबीयत सॉफ हो गयी, सॉफ

Trivia about the song Tabiyat Saaf Ho Gai Saaf by शमशाद बेगम

Who composed the song “Tabiyat Saaf Ho Gai Saaf” by शमशाद बेगम?
The song “Tabiyat Saaf Ho Gai Saaf” by शमशाद बेगम was composed by C Ramchandra, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of शमशाद बेगम

Other artists of Traditional music