Apne Piya Ki Bani Re Joganiya

Pt Shivram, Bharat Vyas

पिया चरण की भभूत रमाई
प्रीत की पहनी माला
अब काहे का डरना जग से
मन में हुआ उजाला

आ आ आ आ आ

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया
अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया
हँसी उड़ाये चाहे सारी दुनिया
मैं तो बनी रे जोगनिया

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया

सावरिया के रंग में चुनरिया रँगाऊँगी
सावरिया के रंग में चुनरिया रँगाऊँगी
चन्द्रमा का झुमका पहन पिया आउंगी
झन झन बाजे मोरि हो ओ
झन झन बाजे मोरी
झांझरिया मैं तो बनी रे जोगनिया

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया
हँसी उड़ाये चाहे सारी दुनिया
मैं तो बनी रे जोगनिया

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया

तेरे लिए मैंने तो शर्म लाज छोड़ी रे
तेरे लिए मैंने तो शर्म लाज छोड़ी रे
तेरे संग जोड़ी तो जगत संग तोड़ि रे
तू है मोहन मेरा हो ओ
तू है मोहन मैं तेरी मोहनिया
मैं तो बनी रे जोगनिया

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया
हँसी उड़ाये चाहे सारी दुनिया
मैं तो बनी रे जोगनिया

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया

Trivia about the song Apne Piya Ki Bani Re Joganiya by सुमन कल्याणपुर

Who composed the song “Apne Piya Ki Bani Re Joganiya” by सुमन कल्याणपुर?
The song “Apne Piya Ki Bani Re Joganiya” by सुमन कल्याणपुर was composed by Pt Shivram, Bharat Vyas.

Most popular songs of सुमन कल्याणपुर

Other artists of Traditional music