Maine Aesa Kucch Kaviyon Se

Murli Manohar Swarup, Rai Dr Harivansh Bachchan

मैंने ऐसा कुछ कवियों से सुन रक्‍खा था
जब घटनाएँ छाती के ऊपर भार बनें
जब साँस न लेने दे दिल को आज़ादी से
टूटी आशाओं के खंडहर, टूटे सपने
तब अपने मन को बेचैनी की छंदों में
संचित कर कोई गाए और सुनाए तो
वो मुक्‍त गगन में उड़ने का-सा सुख पाता
लेकिन मेरा तो भार बना ज्‍यों का त्‍यों है
ज्‍यों का त्‍यों बंधन है, ज्‍यों की त्‍यों बाधाएँ
मैंने गीतों को रचकर के भी देख लिया
वे काहिल है जो आसमान के परदे पर
अपने मन की तस्‍वीर बनाया करते हैं
'वे काहिल है जो आसमान के परदे पर
अपने मन की तस्‍वीर बनाया करते हैं
कर्मठ उनके अंदर जीवन के साँसें भर
उनको नभ से धरती पर लाया करते हैं
आकाशी गंगा से गन्‍ना सींचा जाता
अंबर का तारा दीपक बनकर जलता है
जिसके उजियारी बैठ हिसाब किया जाता
उसके जल में अब नहीं ख्‍याल नहीं बैठे आते
उसके दृग से अब झरती रस की बूँद नहीं
मैंने सपनों को सच करके भी देख लिया
यह माना मैंने खुदा नहीं मिल सकता है
लंदन की धन-जोबन-गर्विली गलियों में
यह माना मैंने खुदा नहीं मिल सकता है
लंदन की धन-जोबन-गर्विली गलियों में
यह माना उसका ख्‍याल नहीं आ सकता है
पेरिस की रसमय रातों की रँरलियों में,
जो शायर को है शानेख़ुदा
जो शायर को है शानेख़ुदा उसमें तुमको
शैतानी गोरखधंधा दिखलाई देता
पर शेख, भुलावा दो जो भोलें हैं
पर शेख, भुलावा दो जो भोलें हैं
तुमने कुछ ऐसा गोलमाल कर रक्‍खा था
खुद अपने घर में नहीं खुदा का राज मिला
मैंने काबे का हज़ करके भी देख लिया
रिंदों ने मुझसे कहा कि मदिरा पान करो
ग़म गलत इसी से होगा, मैंने मान लिया
रिंदों ने मुझसे कहा कि मदिरा पान करो
ग़म गलत इसी से होगा, मैंने मान लिया
मैं प्‍याले में डूबा, प्‍याला मुझमें डूबा
मित्रों ने मेरे मनसुबों को मान दिया।
बन्‍दों ने मुझसे कहा कि यह कमजो़री है
इसको छोड़ो, अपनी इच्‍छा का बल देखो
तोलो; मैंने उनका कहना भी कान किया
मैं वहीं, वहीं पर ग़म है, वहीं पर दुर्बलताएँ हैं
मैंने मदिरा को पी करके भी देख लिया
मैंने मदिरा को तज करके भी देख लिया
मैंने काबे का हज़ करके भी देख लिया
मैंने सपनों को सच करके भी देख लिया
मैंने गीतों को रच करके भी देख लिया

Trivia about the song Maine Aesa Kucch Kaviyon Se by Amitabh Bachchan

When was the song “Maine Aesa Kucch Kaviyon Se” released by Amitabh Bachchan?
The song Maine Aesa Kucch Kaviyon Se was released in 1979, on the album “Bachchan Recites Bachchan”.
Who composed the song “Maine Aesa Kucch Kaviyon Se” by Amitabh Bachchan?
The song “Maine Aesa Kucch Kaviyon Se” by Amitabh Bachchan was composed by Murli Manohar Swarup, Rai Dr Harivansh Bachchan.

Most popular songs of Amitabh Bachchan

Other artists of Film score