Mashooka

Ullumanati, Yash Narvekar, Viruss

ऐसा हुआ है असर तेरा
खोया है सबर मेरा
हो जाए ना कोई खता
हो यूँ ना दूर तू मुझसे जा
आ पास तू मेरे आ
मेरे साथ हो लापता

तौबा ये शर्माना
ना करदे दीवाना
रब ने बना के फुर्सत से
भेजा तुझको बलमा

माशूका मैं हूँ तेरी माशूका
बन जा माशूक मेरी जान
आँखों आँखों से ही तो
दिल मेरा लेता जा
माशूका माशूका
मैं भी माशूक हो चूका
आँखों आँखों से ही तो
दिल ये तुझको दे चूका

वायरस डौन्लोडेड!

बहुत सही बहुत सही
जो भी करती है तू
ऐसे धीरे धीरे
क्लाउड जो करती है तू
बहुत सही लगे ड्रेस तेरी
हील तेरी टच मुझे फील तेरी
नशे जैसे चढ़ती है तू
धीरे धीरे मूड बनाया
तूने सही वाला
मेरे सा माशूक ना कोई साला
बम बम बम हिलती हो ऐसे
बम्बई में आये फील दुबई वाला

दुनिया ये सारी
तेरे क़दमों में आके रख दूंगा
तू जो मांगे
हर चीज़ मैं तुझको लाके दूंगा
वो मेरा पास आना
वो तेरा शर्माना
है कहती तू भी क्या
ये तो फरमाना

ऐसे तुझे तड़पाऊंगी
पास तेरे ना आउंगी
दूर दूर ही रहके
यारा तुझे जलाऊँगी
माशूका मैं हूँ तेरी माशूका
बन जा माशूक मेरी जान
आँखों आँखों से ही तो
दिल मेरा लेता जा

Trivia about the song Mashooka by Asees Kaur

Who composed the song “Mashooka” by Asees Kaur?
The song “Mashooka” by Asees Kaur was composed by Ullumanati, Yash Narvekar, Viruss.

Most popular songs of Asees Kaur

Other artists of Film score