Tu Mile [LoFi]

Indeevar

भीगा भीगा ये समा
मैं और तू भी जवान
आ मेरे पास साथिया
मुझको बुला रही है
क़ातिल ये आँखें तेरी
आ मेरे पास साथिया

ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
सारे संसार का प्यार
मैने तुझी में पाया

तू मिले, दिल खिले

तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
हाँ तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए

चंदा तुझे ओ
देखने को निकला करता है
आईना भी ओ
दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीन कोई नही
इतनी हसीन कोई नही
हुस्न दोनो जहाँ का
एक तुझ में सिमट के आया

तू मिले, दिल खिले

तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए

तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए

Trivia about the song Tu Mile [LoFi] by Asees Kaur

Who composed the song “Tu Mile [LoFi]” by Asees Kaur?
The song “Tu Mile [LoFi]” by Asees Kaur was composed by Indeevar.

Most popular songs of Asees Kaur

Other artists of Film score