Sab Hath Chhudaye

Ashok Khosla, Farooq Qaiser

मुझे घाम नहीं हैं इसका
के बदल गया ज़माना
मुझे घाम नहीं हैं इसका
के बदल गया ज़माना
मेरी ज़िंदगी हैं तुमसे
कहीं तुम बदल ना जाना

सब हाथ च्छुड़ाए फिरते हैं
मैं चहाएँ जितना प्यार करूँ
सब हाथ च्छुड़ाए फिरते हैं
मैं चहाएँ जितना प्यार करूँ
आए दर्द की लहरो तुम ही कहो
आए दर्द की लहरो तुम ही कहो
किस नाव पे दुनिया पार करूँ
सब हाथ च्छुड़ाए फिरते हैं

मालूम नहीं किस मंज़िल पर
सांसो का ख़ज़ाना लूट जाए
मालूम नहीं किस मंज़िल पर
सांसो का ख़ज़ाना लूट जाए
सांसो का ख़ज़ाना लूट जाए
क्या सोच के तुम हिस्सा माँगो
क्या सोच के मैं इकरार करूँ
आए दर्द की लहरो तुम ही कहो
आए दर्द की लहरो तुम ही कहो
किस नाव पे दुनिया पार करूँ
सब हाथ च्छुड़ाए फिरते हैं

एक रोज़ मिलो तन्हाई में
शिकवओ का मज़ा जब आएगा
एक रोज़ मिलो तन्हाई में
शिकवओ का मज़ा जब आएगा
शिकवओ का मज़ा जब आएगा
इश्स भीड़ में क्या दामन तामऊ
क्या बात सारे बेज़ार करूँ
आए दर्द की लहरो तुम ही कहो
आए दर्द की लहरो तुम ही कहो
किस नाव पे दुनिया पार करूँ
सब हाथ च्छुड़ाए फिरते हैं

वो ल़हेर उठे मायूसी की
बह जाए मेरी आँखें क़ैसर
वो ल़हेर उठे मायूसी की
बह जाए मेरी आँखें क़ैसर
बह जाए मेरी आँखें क़ैसर
मैं रेत पर बैठा कितने दीनो
खबों के महेल तैय्यर करूँ
आए दर्द की लहरो तुम ही कहो
आए दर्द की लहरो तुम ही कहो
किस नाव पे दुनिया पार करूँ
सब हाथ च्छुड़ाए फिरते हैं
मैं चहाएँ जितना प्यार करूँ
आए दर्द की लहरो तुम ही कहो
आए दर्द की लहरो तुम ही कहो
किस नाव पे दुनिया पार करूँ
सब हाथ च्छुड़ाए फिरते हैं

Trivia about the song Sab Hath Chhudaye by Ashok Khosla

When was the song “Sab Hath Chhudaye” released by Ashok Khosla?
The song Sab Hath Chhudaye was released in 2009, on the album “Aftaab”.
Who composed the song “Sab Hath Chhudaye” by Ashok Khosla?
The song “Sab Hath Chhudaye” by Ashok Khosla was composed by Ashok Khosla, Farooq Qaiser.

Most popular songs of Ashok Khosla

Other artists of Traditional music