Zaalima [Harshdeep Kaur]

Amitabh Bhattacharya

जो तेरी ख़ातिर तड़पे पहले से ही क्या उसे तड़पाना
ओ ज़ालिमा ओ ज़ालिमा
जो तेरे इश्क़ में बहका पहले से ही क्या उसे बहकाना
ओ ज़ालिमा ओ ज़ालिमा
आँखें मरहबा बातें मरहबा मैं सो मर्तबा दीवाना हुआ
मेरा ना रहा जब से दिल मेरा तेरे हुस्न का निशाना हुआ
जिसकी हर धड़कन तू हो ऐसे दिल को क्या धड़काना
ओ ज़ालिमा ओ ज़ालिमा
जो तेरी ख़ातिर तड़पे पहले से ही क्या उसे तड़पाना
ओ ज़ालिमा ओ ज़ालिमा

ज़ालिमा ज़ालिमा
साँसों में तेरी नज़दीकियों का इत्र तू घोल दे घोल दे
मैं ही क्यूँ इश्क़ ज़ाहिर करूँ तू भी कभी बोल दे बोल दे
लेके जान ही जाएगा मेरी क़ातिल हर तेरा बहाना हुआ
तुझ से ही शुरू तुझ पे ही ख़तम मेरे प्यार का फ़साना हुआ
तू शम्मा है तो याद रखना मैं भी हूँ परवाना
ओ ज़ालिमा ओ ज़ालिमा
जो तेरी ख़ातिर तड़पे पहले से ही क्या उसे तड़पाना
ओ ज़ालिमा ज़ालिमा
दीदार तेरा मिलने के बाद ही छूटे मेरी अंगड़ाई
तू ही बता दे क्यूँ ज़ालिमा मैं कहलाई
तू ही बता दे क्यूँ ज़ालिमा मैं कहलाई
तू ही बता दे क्यूँ ज़ालिमा मैं कहलाई

Trivia about the song Zaalima [Harshdeep Kaur] by Harshdeep Kaur

Who composed the song “Zaalima [Harshdeep Kaur]” by Harshdeep Kaur?
The song “Zaalima [Harshdeep Kaur]” by Harshdeep Kaur was composed by Amitabh Bhattacharya.

Most popular songs of Harshdeep Kaur

Other artists of Film score