Jab Sham Ka Suraj

HEMANT KUMAR, KANWAR KUMAR

जब शाम का सूरज ढलता है जब शाम का सूरज ढलता है
छुप छुप के चाँद के साय में कोई मुझे पुकारा करता है
जब शाम का सूरज ढलता है छुप छुप के चाँद के साय में
कोई मुझे पुकारा करता है जब शाम का सूरज ढलता है

जब होश में तारे आते है बेसूद रात हो जाती है
जब होश में तारे आते है
जब होश में तारे आते है बेसुद यात हो जाती है
मेरे कानो में धीरे धीरे आवाज किसी की आती है
जब शाम का सूरज ढलता है छुप छुप के चाँद के साय में
कोई मुझे पुकारा करता है जब शाम का सूरज ढलता है

कही आँख जरा सी लग जाये सपनो की रानी आती है
कभी आँख जरा सी लग जाये सपनो की रानी आती है
मैं उससे आँख चुराऊ वो उल्फत के साज़ बजाती है
जब शाम का सूरज ढलता है छुप छुप के चाँद के साय में
कोई मुझे पुकारा करता है जब शाम का सूरज ढलता है

Trivia about the song Jab Sham Ka Suraj by Hemant Kumar

When was the song “Jab Sham Ka Suraj” released by Hemant Kumar?
The song Jab Sham Ka Suraj was released in 2002, on the album “The Unforgettable Hemant Kumar”.
Who composed the song “Jab Sham Ka Suraj” by Hemant Kumar?
The song “Jab Sham Ka Suraj” by Hemant Kumar was composed by HEMANT KUMAR, KANWAR KUMAR.

Most popular songs of Hemant Kumar

Other artists of Religious