Jane Woh Kaise Log The

SACHIN DEV BURMAN, SAHIR LUDHIANVI, S D Burman

जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ मांगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली
खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली
चाहत के नगमे चाहे तो आहें सर्द मिली
दिल के बोझ को दूना कर गया
जो ग़मखार मिला
हमने तो जब कलियाँ मांगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

बिछड़ गया बिछड़ गया
बिछड़ गया हर साथी देकर
पल दो पल का साथ
किसको फुरसत है जो थामे
दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक
अक्सर बेज़ार मिला
हमने तो जब कलियाँ मांगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

इसको ही जीना केहते है तो यू ही जी लेंगे
इसको ही जीना केहते है तो यू ही जी लेंगे
उफ़्फ़ ना करेंगे लब सी लेंगे आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा
ग़म सौ बार मिला
हमने तो जब कलियाँ मांगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

Trivia about the song Jane Woh Kaise Log The by Hemant Kumar

Who composed the song “Jane Woh Kaise Log The” by Hemant Kumar?
The song “Jane Woh Kaise Log The” by Hemant Kumar was composed by SACHIN DEV BURMAN, SAHIR LUDHIANVI, S D Burman.

Most popular songs of Hemant Kumar

Other artists of Religious