Apni Aankhon Ke Samundar Mein

JAGJIT SINGH, NAZIR BAQRI

अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे
अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे
अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे

ऐ नए दोस्त मैं समझूँगा तुझे भी अपना
ऐ नए दोस्त मैं समझूँगा तुझे भी अपना
पहले माज़ी का कोई ज़ख़्म तो भर जाने दे
अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे
अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे

आग दुनिया की लगाई हुई बुझ जाएगी
आग दुनिया की लगाई हुई बुझ जाएगी
कोई आँसू मेरे दामन पर बिखर जाने दे
अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे

ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको
ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको
सोचता हूँ के कहूँ तुझसे मगर जाने दे
अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे
अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे

Trivia about the song Apni Aankhon Ke Samundar Mein by Jagjit Singh

When was the song “Apni Aankhon Ke Samundar Mein” released by Jagjit Singh?
The song Apni Aankhon Ke Samundar Mein was released in 2010, on the album “Sentimantal Jagjit Singh -Jhuki Jhuki Si Nazar”.
Who composed the song “Apni Aankhon Ke Samundar Mein” by Jagjit Singh?
The song “Apni Aankhon Ke Samundar Mein” by Jagjit Singh was composed by JAGJIT SINGH, NAZIR BAQRI.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music