Badal Ki Tarah Jhoom Ke

NAZIR BANARASI, JAGJIT SINGH

बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे
साकी तेरे मैखाने पे हम छाके पियेंगे
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे

उन मदभरी आँखों को भी शरमा के पियेंगे
उन मदभरी आँखों को भी शरमा के पियेंगे
पैमाने को पैमाने से टकराके पियेंगे
साकी तेरे मैखाने पे हम छाके पियेंगे
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे

बादल भी हैं, बाद़ा भी हैं, मीना भी हैं तुम भी
बादल भी हैं, बादा भी हैं, मीना भी हैं तुम भी
बादल भी हैं, बाद़ा भी हैं, मीना भी हैं तुम भी
इतराने का मौसम हैं इतराके पियेंगे
साकी तेरे मैखाने पे हम छाके पियेंगे
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे

देखेंगे के आता हैं किधर से गमें दुनिया
देखेंगे के आता हैं किधर से गमें दुनिया
देखेंगे के आता हैं किधर से गमें दुनिया
साकी तुझे हम सामने बिठलाके पियेंगे
साकी तेरे मैखाने पे हम छाके पियेंगे
बादल की तरह झूम के लहरा के पियेंगे

Trivia about the song Badal Ki Tarah Jhoom Ke by Jagjit Singh

When was the song “Badal Ki Tarah Jhoom Ke” released by Jagjit Singh?
The song Badal Ki Tarah Jhoom Ke was released in 2008, on the album “Aaeena”.
Who composed the song “Badal Ki Tarah Jhoom Ke” by Jagjit Singh?
The song “Badal Ki Tarah Jhoom Ke” by Jagjit Singh was composed by NAZIR BANARASI, JAGJIT SINGH.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music