Din Kuch Aise Guzarta Hai Koi

Gulzar

दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई
दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई

आईना देख कर तसल्ली हुई
आईना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई
हम को इस घर में जानता है कोई
हम को इस घर में जानता है कोई
हम को इस घर में जानता है कोई

पक गया है शजर पे फल शायद
पक गया है शजर पे फल शायद
फिर से पत्थर उछालता है कोई
फिर से पत्थर उछालता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई

तुम्हारे गम की डली उठा कर, जबा पे रख ली है देखो मैंने
ये कतरा-कतरा पिघल रही है, मै कतरा- कतरा ही जी रहा हूँ

देर से गूँजतें हैं सन्नाटे
देर से गूँजतें हैं सन्नाटे
जैसे हम को पुकारता है कोई
जैसे हम को पुकारता है कोई
जैसे हम को पुकारता है कोई
दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई

Trivia about the song Din Kuch Aise Guzarta Hai Koi by Jagjit Singh

When was the song “Din Kuch Aise Guzarta Hai Koi” released by Jagjit Singh?
The song Din Kuch Aise Guzarta Hai Koi was released in 2004, on the album “Din Kuch Aise Guzarta Hai”.
Who composed the song “Din Kuch Aise Guzarta Hai Koi” by Jagjit Singh?
The song “Din Kuch Aise Guzarta Hai Koi” by Jagjit Singh was composed by Gulzar.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music