Fasila To Hai
फ़ासला तो है मगर, कोई फ़ासला नहीं
फ़ासला तो है मगर, कोई फ़ासला नहीं
मुझ से तुम जुदा सही (मुझ से तुम जुदा सही)
दिल से तो जुदा नहीं (दिल से तो जुदा नहीं)
फ़ासला तो है मगर (फ़ासला तो है मगर)
कोई फ़ासला नहीं (कोई फ़ासला नहीं)
आसमाँ की फ़िक्र क्या, आसमाँ ख़फ़ा सही
हो ओ आसमाँ की फ़िक्र क्या, आसमाँ ख़फ़ा सही
आप ये बताइये, आप तो ख़फ़ा नहीं
आप ये बताइये, आप तो ख़फ़ा नहीं
कश्तियाँ नहीं तो क्या, हौसले तो पास हैं
कश्तियाँ नहीं तो क्या, हौसले तो पास हैं
कह दो ना ख़ुदाओं से, तुम कोई ख़ुदा नहीं
कह दो ना ख़ुदाओं से, तुम कोई ख़ुदा नहीं
लीजिये बुला लिया, आपको ख़याल में
हो ओ लीजिये बुला लिया, आपको ख़याल में
अब तो देखिये हमें, कोई देखता नहीं
अब तो देखिये हमें, कोई देखता नहीं
आइये चराग़-ए-दिल आज ही जलाएँ हम
आइये चराग़-ए-दिल आज ही जलाएँ हम
कैसी कल हवा चली, कोई जानता नहीं
फ़ासला तो है मगर कोई फ़ासला नहीं
मुझ से तुम जुदा सही दिल से तो जुदा नहीं