Kanton Se Daaman Uljhana

PAYAM SAEEDI, JAGJIT SINGH

काँटों से दामन उलझाना मेरी आदत हैं
काँटों से दामन उलझाना मेरी आदत हैं
दिल में पराया दर्द बसाना
दिल में पराया दर्द बसाना मेरी आदत हैं
काँटों से दामन उलझाना मेरी आदत हैं

मेरा गला अगर कट जाए तो मुझ पर क्या इलज़ाम
मेरा गला अगर कट जाए तो मुझ पर क्या इलज़ाम
हर कातिल को गले लगाना
हर कातिल को गले लगाना मेरी आदत हैं
काँटों से दामन उलझाना मेरी आदत हैं

जिन को दुनिया ने ठुकराया जिन से हैं सब दूर
जिन को दुनिया ने ठुकराया जिन से हैं सब दूर
ऐसे लोगो को अपनाना मेरी आदत हैं

सब की बाते सुन लेता हू मैं चुपचाप मगर
सब की बाते सुन लेता हू मैं चुपचाप मगर
अपने दिल की करते जाना
अपने दिल की करते जाना मेरी आदत हैं
मेरी आदत हैं
दिल में पराया दर्द बसाना
दिल में पराया दर्द बसाना मेरी आदत हैं
काँटों से दामन उलझाना मेरी आदत हैं
मेरी आदत हैं

Trivia about the song Kanton Se Daaman Uljhana by Jagjit Singh

On which albums was the song “Kanton Se Daaman Uljhana” released by Jagjit Singh?
Jagjit Singh released the song on the albums “Aaeena” in 2008 and “Top 10 Ghazal By Jagjit Singh” in 2013.
Who composed the song “Kanton Se Daaman Uljhana” by Jagjit Singh?
The song “Kanton Se Daaman Uljhana” by Jagjit Singh was composed by PAYAM SAEEDI, JAGJIT SINGH.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music