Main Aur Meri Tanhai [Soundtrack]

ALI SARDAR JAFRI, ROSHAN NADAN, JAGJIT SINGH

आ आवारा हैं गलियों में मैं और मेरी तन्हाई
जाएँ तो कहाँ जाएँ
जाएँ तो कहाँ जाएँ हर मोड़ पे रुस्वाई
मैं और मेरी तन्हाई, मैं और मेरी तन्हाई

ये फूल से चेहरे हैं हँसते हुए गुलदस्ते
कोई भी नहीं अपना बेगाने हैं सब रस्ते
राहें भी तमाशाई राही भी तमाशाई
मैं और मेरी तन्हाई, मैं और मेरी तन्हाई

अरमान सुलगते हैं सीने में चिता जैसे
क़ातिल नज़र आती है दुनिया की हवा जैसे
रोती है मेरे दिल पर बजती हुई शहनाई
मैं और मेरी तन्हाई, मैं और मेरी तन्हाई

आकाश के माथे पर तारों का चराग़ां है
पहलू में मगर मेरे ज़ख्मों का गुलिस्तां है
आँखों से लहू टपका दामन में बहार आई
मैं और मेरी तन्हाई, मैं और मेरी तन्हाई
मैं और मेरी तन्हाई, मैं और मेरी तन्हाई

Trivia about the song Main Aur Meri Tanhai [Soundtrack] by Jagjit Singh

On which albums was the song “Main Aur Meri Tanhai [Soundtrack]” released by Jagjit Singh?
Jagjit Singh released the song on the albums “Dard-E-Jigar” in 2008 and “Timeless Classics” in 2014.
Who composed the song “Main Aur Meri Tanhai [Soundtrack]” by Jagjit Singh?
The song “Main Aur Meri Tanhai [Soundtrack]” by Jagjit Singh was composed by ALI SARDAR JAFRI, ROSHAN NADAN, JAGJIT SINGH.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music