Main Kaise Kahoon Janeman

BASU CHAKRAVERTHY, MAJROOH SULTANPURI

शफ़क़ हो, फूल हो, शबनम हो, माहताब हो तुम
नहीं जवाब तुम्हारा, के लाजवाब हो तुम

मैं कैसे कहूँ जानेमन
मैं कैसे कहूँ जानेमन, तेरा दिल सुने मेरी बात
ये आँखों की सियाही, ये होंठों का उजाला
ये आँखों की सियाही, ये होंठों का उजाला
यही हैं मेरे दिन-रात, मैं कैसे कहूँ जानेमन
मैं कैसे कहूँ जानेमन, तेरा दिल सुने मेरी बात
ये आँखों की सियाही, ये होंठों का उजाला
यही हैं मेरे दिन-रात, मैं कैसे कहूँ जानेमन

काश तुझको पता हो, तेरे रूख-ए-रौशन से
काश तुझको पता हो, तेरे रूख-ए-रौशन से
तारे खिले हैं, दीये जले हैं, दिल में मेरे कैसे कैसे
काश तुझको पता हो, तेरे रूख-ए-रौशन से
तारे खिले हैं, दीये जले हैं, दिल में मेरे कैसे कैसे
महकने लगी हैं वहीं से मेरी रातें
महकने लगी हैं वहीं से मेरी रातें
जहाँ से हुआ तेरा साथ, मैं कैसे कहूँ जानेमन
मैं कैसे कहूँ जानेमन, तेरा दिल सुने मेरी बात
ये आँखों की सियाही, ये होंठों का उजाला
यही हैं मेरे दिन-रात, मैं कैसे कहूँ जानेमन

पास तेरे आया था मैं तो काँटों पे चलके
पास तेरे आया था मैं तो काँटों पे चलके
लेकिन यहाँ तो कदमों के नीचे फर्श बिछ गये गुल के
पास तेरे आया था मैं तो काँटों पे चलके
लेकिन यहाँ तो कदमों के नीचे फर्श बिछ गये गुल के
के अब ज़िन्दगानी, है फसलें बहाराँ
के अब ज़िन्दगानी, है फसलें बहाराँ
जो हाथों में रहे तेरा हाथ, मैं कैसे कहूँ जानेमन
मैं कैसे कहूँ जानेमन, तेरा दिल सुने मेरी बात
ये आँखों की सियाही, ये होंठों का उजाला
ये आँखों की सियाही, ये होंठों का उजाला
यही हैं मेरे दिन-रात, यही हैं मेरे दिन-रात
मैं कैसे कहूँ जानेमन

Trivia about the song Main Kaise Kahoon Janeman by Jagjit Singh

Who composed the song “Main Kaise Kahoon Janeman” by Jagjit Singh?
The song “Main Kaise Kahoon Janeman” by Jagjit Singh was composed by BASU CHAKRAVERTHY, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music