Mil Kar Juda Hue To Na Soya Karenge Haam

JAGJIT SINGH, QATEEL SHIFAI

मिलकर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम
मिलकर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम

एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम (एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम)
मिलकर जुदा हुए तो (मिलकर जुदा हुए तो)

आँसू छलक छलक के सतायेंगे रात भर
आँसू छलक छलक के सतायेंगे रात भर
मोती पलक पलक में पिरोया करेंगे हम
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम
मिलकर जुदा हुए तो

जब दूरियों की आग
जब दूरियों की आग दिलों को जलायेगी
जब दूरियों की आग दिलों को जलायेगी
जिस्मों को चांदनी में भिगोया करेंगे हम
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम
मिलकर जुदा हुए तो

गर दे गया दग़ा हमें तूफ़ान भी ‘क़तील’
गर दे गया दग़ा हमें तूफ़ान भी ‘क़तील’

साहिल पे कश्तियों को डुबोया करेंगे हम (साहिल पे कश्तियों को डुबोया करेंगे हम)
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम (एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम)
मिलकर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम (मिलकर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम)
एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम (एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम)
मिलकर जुदा हुए तो (मिलकर जुदा हुए तो)

Trivia about the song Mil Kar Juda Hue To Na Soya Karenge Haam by Jagjit Singh

Who composed the song “Mil Kar Juda Hue To Na Soya Karenge Haam” by Jagjit Singh?
The song “Mil Kar Juda Hue To Na Soya Karenge Haam” by Jagjit Singh was composed by JAGJIT SINGH, QATEEL SHIFAI.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music