Pyar Ka Pehla Khat

JAGJIT SINGH, SHAHID KABIR

प्यार का पहला खत लिखने में,
वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने में,
वक़्त तो लगता है
नये परिंदोंको उधने में
वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने में
वक़्त तो लगता है

जिस्म की बात नहीं थी,
उस के दिल तक जाना था
जिस्म की बात नहीं थी,
उस के दिल तक जाना था
लंबी दूरी टाई करने में
वक़्त तो लगता है
लंबी दूरी टाई करने में
वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने में
वक़्त तो लगता है

गाँठ अगर लग जाए तो
फिर रिश्ते हों या डोरी
गाँठ अगर लग जाए तो
फिर रिश्ते हों या डोरी
लाख करें कोशिश खुलने में
वक़्त तो लगता है
लाख करें कोशिश खुलने में
वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने में
वक़्त तो लगता है

हम ने इलाज-ए-ज़काम-ए-दिल तो
ढूँढ लिया लेकिन
हम ने इलाज-ए-ज़काम-ए-दिल तो
ढूँढ लिया लेकिन
गहरे ज़ख़्मों को भरने में
वक़्त तो लगता है
गहरे ज़ख़्मों को भरने में
वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने में
वक़्त तो लगता है
नये परिंदोंको उधने में
वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला खत लिखने में
वक़्त तो लगता है

Trivia about the song Pyar Ka Pehla Khat by Jagjit Singh

Who composed the song “Pyar Ka Pehla Khat” by Jagjit Singh?
The song “Pyar Ka Pehla Khat” by Jagjit Singh was composed by JAGJIT SINGH, SHAHID KABIR.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music