Sacchi Baat

Rajesh Reddy

सच्ची बात कही थी मैंने
सच्ची बात कही थी मैंने
लोगों ने सूली पे चढ़ाया
मुझको ज़हर का जाम पिलाया
फिर भी उनको चैन न आया
सच्ची बात कही थी मैंने

सच्ची बात कही थी मैंने

ले के जहाँ भी वक़्त गया है
ज़ुल्म मिला है, ज़ुल्म सहा है
सच का ये ईनाम मिला है
सच्ची बात कही थी मैंने

सच्ची बात कही थी मैंने

सबसे बेहतर कभी न बनना
जग के रहबर कभी न बनना
पीर पयंबर कभी न बनना
सच्ची बात कही थी मैंने

सच्ची बात कही थी मैंने

चुप रहकर ही वक़्त गुज़ारो
सच कहने पे जां मत वारो
कुछ तो सीखो मुझसे यारों

सच्ची बात कही थी मैंने
सच्ची बात कही थी मैंने
सच्ची बात कही थी मैंने

Trivia about the song Sacchi Baat by Jagjit Singh

On which albums was the song “Sacchi Baat” released by Jagjit Singh?
Jagjit Singh released the song on the albums “Face To Face” in 2013 and “Jagjit Singh : Forever Remembered” in 2013.
Who composed the song “Sacchi Baat” by Jagjit Singh?
The song “Sacchi Baat” by Jagjit Singh was composed by Rajesh Reddy.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music