Shaam Se Aankh Mein Nami Si Hai

JAGJIT SINGH

शाम से आँख में नमी सी है
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है
शाम से आँख में नमी सी है

दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले

दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर
इसकी आदत भी आदमी सी है
इसकी आदत भी आदमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है

कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी

कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी
एक तसलीम लाज़मी सी है
एक तसलीम लाज़मी सी है
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है

Trivia about the song Shaam Se Aankh Mein Nami Si Hai by Jagjit Singh

On which albums was the song “Shaam Se Aankh Mein Nami Si Hai” released by Jagjit Singh?
Jagjit Singh released the song on the albums “Alfaaz” in 2008, “Jazbaat” in 2008, and “Jagjit Singh : Forever Remembered” in 2013.
Who composed the song “Shaam Se Aankh Mein Nami Si Hai” by Jagjit Singh?
The song “Shaam Se Aankh Mein Nami Si Hai” by Jagjit Singh was composed by JAGJIT SINGH.

Most popular songs of Jagjit Singh

Other artists of World music