Dhal Gaya Chand
ढाल गया चाँद गयी रात
चलो सो जाए
हो चुकी उनसे मुलाकात
चलो सो जाए
ढाल गया चाँद
अब कहाँ घूंज फ़िज़ा में
किसी सहनाई की
अब कहाँ घूंज फ़िज़ा में
किसी सहनाई की
लूट गयी आश् की बारात
चलो सो जाए
हो चुकी उनसे मुलाकात
चलो सो जाए
ढाल गया चाँद
लोग इकरारे वफ़ा
करके भुला देते हैं
लोग इकरारे वफ़ा
करके भुला देते हैं
ये नहीं कोई नयी बात
चलो सो जाए
हो चुकी उनसे मुलाकात
चलो सो जाए
ढाल गया चाँद
जागने से भी कहीं
रुकते हैं बहते आँसू
जागने से भी कहीं
रुकते हैं बहते आँसू
उमरा भर होगी ये बरसात
चलो सो जाए
हो चुकी उनसे मुलाकात
चलो सो जाए
ढाल गया चाँद गयी रात
चलो सो जाए
हो चुकी उनसे मुलाकात
चलो सो जाए
ढाल गया चाँद