Hum Ne Tumhari Raah Mein
ARJAN DASWANI, J. K. SETPAL
हम ने तुम्हारी राह में
बिखराए फूल थे
हम ने तुम्हारी राह में
बिखराए फूल थे
फिर क्यूँ हमिसे जाने मॅन
दामन बचा लिया
हम ने तुम्हारी राह में
ये तो कहो के तुमसे सनम दिल लगा लिया
वरना कमी नही हैं हसीनो की राह में
इतना घुरूर ठीक नही ये तूने क्या किया
हम ने तुम्हारी राह में
ठुकरा दिया जो तुमने अगर लॉआट जाएँगे
आँसू बहाना मेरी कभी फ़ितरत नही रही
किस्मत का खेल देखिए तुमसे मिला दिया
हम ने तुम्हारी राह में
बिखराए फूल थे
फिर क्यूँ हमिसे जाने मॅन
दामन बचा लिया
हम ने तुम्हारी राह में