Jo Kho Jata Hai

Nida Fazli

जो खो जाता है
जो खो जाता है
जो खो जाता है

जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में
ग़ज़ल है नाम उसका, शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में
ग़ज़ल है नाम उसका, शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में

निकल आते हैं आँसू हँसते-हँसते
निकल आते हैं आँसू हँसते-हँसते
ये किस ग़म की महेक है
ये किस ग़म की महेक है, हर ख़ुशी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में
ग़ज़ल है नाम उसका, शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में

सुलगती रेत में पानी कहाँ था
सुलगती रेत में पानी कहाँ था
कोई बादल छुपा था
कोई बादल छुपा था तश्नगी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में
ग़ज़ल है नाम उसका, शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में

चमकती है अँधेरों में खामोशी
चमकती है अँधेरों में खामोशी
सितारे टूटते हैं सितारे टूटते हैं रात ही में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में
ग़ज़ल है नाम उसका, शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िन्दगी में

Trivia about the song Jo Kho Jata Hai by Manhar Udhas

Who composed the song “Jo Kho Jata Hai” by Manhar Udhas?
The song “Jo Kho Jata Hai” by Manhar Udhas was composed by Nida Fazli.

Most popular songs of Manhar Udhas

Other artists of Film score