Ek Ladki Kal Mili Thi

Anand Bakshi

एक लड़की कल मिली थी
मिल जाये आज फिर तोह
मैं उससे खुल के दिल की बात करो
एक लड़की कल मिली थी
मिल जाये आज फिर तोह
मैं उससे खुल के दिल की बात करू
बतला वह कौन है उसका है नाम क्या
कोई भी हो तुझे उससे है काम क्या
एक लड़का कल मिला था
मिल जाये आज फिर तो
मैं उससे खुल के दिल की बात करो
बतला वो कौन है उसका है नाम क्या
कोई भी हो तुझे उससे है काम क्या

अच्छा वह मिलेगी तो तुम क्या कहोगे
उससे कहूंगा ये दिल थाम के
हम है दीवाने तेरे नाम के
तुमसे वह मिलेगा तो तुम क्या कहोगे
कहूँगी मैं लाल चुनर ओढ़ के
चले नहीं जाना सैया दिल तोड़ के
लेकिन यह सब तुम क्यों पूछते हो
मेरी निगाहों में क्या ढूंढते हो
बस यही
एक लड़की कल मिली थी
मिल जाये आज फिर तोह
मैं उससे खुल के दिल की बात करू

सब कुछ कहने के बाद क्या करोगी
लाज से सिमट के प्यार से लिपट के
उसकी बाहों में थोड़ी देर झूम लुंगी
ला ला ला लला ला
ला ला ला लला ला
आँखों ही आन्ह्को में
उसे मैं चुम लूंगी
अरे तौबा क्या करती हो
तुम ये बताओ तुमसे
वह मिलेगी तो तुम क्या करोगे
मैं क्या करूँगा तुमसे न कहूंगा
तुमसे कहूंगा तोह तुम शर्मा जाओगी
फिर तुम कभी मेरे पास नहीं आओगी
लेकिन ये सब तुम क्यों पूछती हो
मेरी निगाहों में क्या ढूँढती हो
बस यही
एक लड़का कल मिला था
मिल जाये आज फिर तो
मैं उससे खुल के दिल की बात करो

सब कुछ करने के बाद क्या होगा
क्या होगा
फिर वही होगा जो होता है प्यार में
कली से वह फूल बन
जायेगी बहार में
उसे सीने से लगाउंगा
पलकों पे बिठाऊंगा
सजनिया बनाऊंगा
दुनिया से न डरूंगा
उसकी मांग भरूँगा
शादी करके कम से कम
बारह बच्चे पैदा करूँगा
न बाबा न
लेकिन ठहरो ठहरो रुक जाओ तुम यहीं
कहीं वह लड़की तुम्ही तो नहीं
नहीं नहीं हाँ हाँ नहीं
अरे हाँ हाँ नहीं हाँ जी
हाँ बाबा हाँ हाँ हाँ

Trivia about the song Ek Ladki Kal Mili Thi by Mohammed Aziz

Who composed the song “Ek Ladki Kal Mili Thi” by Mohammed Aziz?
The song “Ek Ladki Kal Mili Thi” by Mohammed Aziz was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of Mohammed Aziz

Other artists of Film score