Mashooqa Mashooqa

Ravindra Jain

माशुका आए माशुका वाई वाई माशुका
अल्ला अल्ला ओये शर्मीली आँखे
तौबा तौबा ये नशीली आँखे वाई वाई वाई
अल्ला अल्ला शर्मीली आँखे
तौबा तौबा ये नशीली आँखे
दिल की दुश्मन जान की दुश्मन ये आँखे ईमान की दुश्मन
दिल मे घर कर गई
माशुका वाई वाई माशुका

चारो तरफ है जलवों की बारिश
सामने मेरे ज़ोहरा जबी है
चारो तरफ है जलवों की बारिश
सामने मेरे ज़ोहरा जबी है
हुस्न की दौलत वाला जहा मे
तुझसे बढ़कर कोई नही है
मैं तुझे हासिल करके रहूँगा
जानेजहा मुझे पूरा यकी है
माशुका वाई वाई माशुका
तारों जैसी चमकीली आँखे
सपनो भारी रंगीली आँखे
हो अल्ला अल्ला शर्मीली आँखे
तौबा तौबा ये नशीली आँखे
दिल की दुश्मन जान की दुश्मन ये आँखे ईमान की दुश्मन
दिल मे घर कर गई
माशुका वाई वाई माशुका

आजा तू मेरे पहलू मे आजा
मेरी जा तकल्लुफ अच्छा नही है
आजा तू मेरे पहलू मे आजा
मेरी जा तकल्लुफ अच्छा नही है
दे दे इजाज़त प्यार की या फिर
कह दे के प्यार मेरा सच्चा नही है
ला मैं जिगर के फूल से लिख दू
रंग वफ़ा का कच्चा नही है
माशुका वाई वाई माशुका
माने नही हठीली आँखे
घायल करे ये कातीली आँखे
हो अल्ला अल्ला शर्मीली आँखे
तौबा तौबा ये नशीली आँखे
दिल की दुश्मन जान की दुश्मन ये आँखे ईमान की दुश्मन
दिल मे घर कर गई
माशुका ए माशुका वाई वाई माशुका
माशुका ए माशुका वाई वाई माशुका

Trivia about the song Mashooqa Mashooqa by Mohammed Aziz

Who composed the song “Mashooqa Mashooqa” by Mohammed Aziz?
The song “Mashooqa Mashooqa” by Mohammed Aziz was composed by Ravindra Jain.

Most popular songs of Mohammed Aziz

Other artists of Film score